देवी रुक्मणी संस्थान मे B.Ed प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का स्वागत किया गया

devi-rukmani-sansthan-welcomed-the-students-of-b-ed-1st-semeste

खरगोन, देवी रुक्मणी संस्थान ने अपने नवीनतम B.Ed /  D.El.Ed प्रथम सेमेस्टर की शिक्षार्थियों के हार्दिक स्वागत करने के लिए 12 अगस्त 2023 को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया । यह एक प्रेरणादायक और जागरूक कार्यक्रम रहा, जो नए सेमेस्टर के लिए एक रोमांचक शिक्षा यात्रा की शुरुआत को दर्शाएगा।

“मनोबल बढ़ाने, भविष्य को समृद्ध करने” शीर्षक के तहत, उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे संस्थान के मुख्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया l सभी शिक्षार्थियों का स्वागत तिलक व एक पेन देकर किया गया l

devi-rukmani-khargone-bed-2023

भारतीय परंपरा अनुसार प्रारंभ हुआ समारोह

इस समारोह की शुरुआत भारतीय परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन से प्रारंभ की गई जिसके पश्चात  शिक्षार्थियों के द्वारा मां सरस्वती के स्मरण कर में  सरस्वती वंदना गाई गई l

समारोह में देवी रुक्मणी महाविद्यालय की संचालिका आदरणीय महोदया शालिनी रतोरिया मैडम तथा महाविद्यालय के प्राचार्य दुर्गा रतोरिया मैडम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं l जिन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से छात्र-छात्राओं से अपने ज्ञान का साझा किया साथ ही शिक्षार्थियों के नवीन पाठ्यक्रम हेतु उन्हें शुभकामनाएं भी दी l

प्राचार्य दुर्गा रतोरिया मैडम ने बताया कि महाविद्यालय ना केवल खरगोन बल्कि बिस्टान वह बड़वानी में भी अपने शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति करता रहा है l महाविद्यालय प्रतिवर्ष शत प्रतिशत रिजल्ट देता रहा है , इसके साथ ही विश्व विद्यालय स्तर में भी महाविद्यालय के शिक्षार्थियों का नाम दर्ज किया जाता है l इसके साथ ही इस वर्ष भी विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप 10 में महाविद्यालय की छात्रा टीना फुलमाली को संचालिका महोदया शालिनी रतोरिया मैडम द्वारा पुरस्कृत किया गया l

devi-rukmani-khargone-bed-2023

समारोह के प्रारंभिक चरण के अंत के पश्चात छात्रों को अपने विषय से संबंधित जानकारी अपनी निर्धारित आवंटित कक्षा में प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गई इसके साथ ही महाविद्यालय में चाय व स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई l आधिकृत उद्घाटन वोट ऑफ थैंक्स के साथ समाप्त किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *