सीएम डॉ. यादव आज (14 मार्च) को खरगोन में! क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे

CM Dr. Yadav in Khargone today (14 March)

फोटो 14 मार्च-03 खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 14 मार्च को दोपहर 02 बजे पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपए के लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को पीजी कॉलेज पहुंचकर अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अमला सक्रिय है। हेलीपेड सहित मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल तक पहुंच मार्ग पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।

कार्यक्रम में जिलेभर की निजी एवं शासकिय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना प्रदान करेगा। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, खण्डवा एवं बुरहानपुर जिले के 83 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इन महाविद्यालयों के लगभग 25 हजार छात्र.छात्राएं इस नये विश्वविद्यालय के अधीन उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे।

CM-Dr-Yadav-in-Khargone-today-Karmveer-Sharma-khargone

जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजना, इनमें 365 करोड़ 42 लाख रुपए के पीपरी माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 68 करोड़ 36 लाख रुपए की चौंडी.जामन्या माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना एवं 123 करोड़ 69 लाख रुपए की बलकवाड़ा माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना शामिल है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने 4 माह के कार्यकाल दूसरी बार नवग्रह की नगरी याने खरगोन आ रहे है। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर पीजी कॉलेज में मंच सजाया जा रहा है, जहां सीएम जिलेवासियों को करोडों रुपए के निर्माण कार्यो की सौगात देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *